Record Details

पूर्वी भारत में खरीफ मक्का के मुख्य खरपतवार व उनकी रोकथाम

KRISHI: Publication and Data Inventory Repository

View Archive Info
 
 
Field Value
 
Title पूर्वी भारत में खरीफ मक्का के मुख्य खरपतवार व उनकी रोकथाम
Not Available
 
Creator श्यामबीर सिंह, रियाज अहमद, अविनाश कुमार, दीपक पाल एवं सचिन कुमार
 
Subject खरपतवार, मक्का, मोथा, गाजर घास, खरपतवारनासी
 
Description Not Available
खरपतवार एक प्रकार का अवांछनीय पौधा होता है ,जो मुख्य फसल की उत्पादन और उत्पादकता पर गहरी हानि पहुँचाता है तथा उस पर कीट और रोगो का आवाहन करता है और साथ ही साथ मिट्टी के पोषक तत्व को भी बर्बाद करता है , ऐसे पौधों को खरपतवार कहते है |
पूर्वी भारत में खरीफ ऋतू में अधिक तापमान रहने व अधिक वर्षा होने के कारण खरपतवार भी अधिक पनपते है जोकि मक्का की फसल को बहुत नुकसान पहुंचते हैं । नियंत्रण न करने की अवस्था में ये मक्का की फसल को बर्बाद बभी कर सकते है । खरपतवार वैसे तो सभी ऋतू में पाए जाते है किन्तु वर्षा ऋतू में अनुकूल वातावरण के कारण यह अत्याधिक मात्रा में पनपते है खरपतवार फसलों से पोषक तत्वों जल, प्रकाश , और हवा आदि के लिए संघर्ष करते है और कभी कभी अपने द्वारा पैदा किये गए जहरीले पदार्थो से फसल उत्पादन और गुणों में कमी करते है । फसल की प्रारंभिक अवस्था में खरपतवार का संघर्ष काफी अधिक और हानिकारक होता है । मक्का में खरपतवार शुरुआत के समय 35 से 45 दिनों तक महत्पूर्ण तत्व के लिए संघर्ष करते है व नस्ट नहीं किये जाने पर ये 50 से 60 % तक क्षति पंहुचा सकते है ।
ICAR
 
Date 2023-02-03T15:21:38Z
2023-02-03T15:21:38Z
2022-02-09
 
Type Article
 
Identifier श्यामबीर सिंह, रियाज अहमद, अविनाश कुमार, दीपक पाल एवं सचिन कुमार पूर्वी भारत में खरीफ मक्का के मुख्य खरपतवार व उनकी रोकथाम. कृषि चेतना (2022) अंक -5 पृष्ठ संख्या 56-60vailable
Not Available
http://krishi.icar.gov.in/jspui/handle/123456789/75982
 
Language Hindi
 
Relation Not Available;
 
Publisher ICAR-IIMR, Ludhaiana